Bihar News : बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17 वर्षीय बेटे अयान ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। अयान ने कमरे में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं शकील अहमद खान गुजरात में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना लौट रहे।
इस घटना के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है। अयान शकील अहमद खान का इकलौता बेटा था, बेटे के अलावा उनकी एक बेटी भी है। शकील खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं। विधायक शकील अहमद खान गर्दनीबाग स्थित विधायक आवास में रहते हैं। कांग्रेस विधायक के आवास पर नेताओं और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
जानकारी के मुताबिक बेटे का शव शकील अहमद खान के पटना स्थित सरकारी आवास से बरामद हुआ है। आज सुबह जब लोगों ने देखा तो उसका शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। घटना सामने आने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सांसद पप्पू यादव ने जताया दुख :
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एक बहुत ही दुखद समाचार से मैं बहुत दुखी हूँ! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते बेटे की असामयिक मृत्यु हो गई है। मेरी पूरी संवेदनाएँ शकील भाई और उनके परिवार के साथ हैं। लेकिन, एक पिता और माँ को सांत्वना देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।