Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में राजद ने चलाया सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ग्रहण की पार्टी की सदस्यता.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में राजद ने चलाया सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ग्रहण की पार्टी की सदस्यता.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेझाडीह और लगुनिया रघुकंठ में रविवार को राजद का सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को पार्टी से जोड़कर सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान स्थानीय विधायक सह मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने राजद की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए सभी लोंगो को पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। राजद की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर जीवन-यापन कर सकेगी। 

   

इस दौरान उन्होंने कहा कि राजद समाज के हर वर्ग के हितों के लिए समर्पित है और सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है। उनके अनुसार, जनता अब नीतीश सरकार की नीतियों से निराश हो चुकी है और महागठबंधन के साथ बदलाव की ओर देख रही है।

विधायक ने कहा कि आज बिहार के लोग महंगाई से त्रस्त हैं। दिनभर मेहनत-मजदूरी करने के बाद भी रात में भरपेट भोजन नसीब नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जब प्रत्येक माह 2500 रुपए हस्तांतरित होगा तो, वे परिवार की भलाई के लिए अधिक से अधिक रुपये का निवेश कर अपने आर्थिक स्थिति को सुधार सकेंगी। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा। साथ ही पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 प्रति माह दिए जाएंगेl इसके साथ ही स्मार्ट मीटर हटाकर पुराना मीटर लगाया जाएगा, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव प्रोफेसर कमलेश राय, महासचिव मो. परवेज आलम, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, समाजसेवी रिजुऊल इस्लाम रिज्जू, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो. जुम्मन, समाजसेवी रवि आनंद, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सहनी, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद नेता ओमप्रकाश यादव, नवीन कुशवाहा, पप्पू राय, रोहित सहनी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment