Bihar News : बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई जिलों में लूट और डकैती के मामलों में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी मुकेश चौधरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। बगहा पुलिस जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी मुकेश विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लूट के करीब एक दर्जन मामलों में फरार चल रहा था।
एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के अनुसार, आरोपी के खिलाफ बगहा पुलिस जिले में पांच, बेतिया जिले में पांच और मोतिहारी जिले में एक लूट कांड दर्ज है। लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी पर बगहा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे। वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर टीम ने बुलंदशहर में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुकेश चौधरी के खिलाफ बाल्मिकीनगर, बगहा, लौकरिया, बगहा के पटखौली, शिकारपुर, गोपालपुर, बेतिया के लौरिया और पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।