Samastipur

Bharat Ratna Jananayak Karpuri Thakur : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से समस्तीपुर में विश्वविद्यालय की हो स्थापना – अखिलेश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bharat Ratna Jananayak Karpuri Thakur : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से समस्तीपुर में विश्वविद्यालय की हो स्थापना – अखिलेश.

 

 

समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग करते हुए युवा राजद समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर बिहार प्रांत का एक महत्वपूर्ण जिला में से एक है जिला का इतिहास स्वर्णिम रहा है मिथिला का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला समस्तीपुर 2904 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है।

   

समस्तीपुर जिला मुख्यालय में 20 प्रखंड , 01 नगर निगम-समस्तीपुर, 04 नगर परिषद-रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, शाहपुर पटोरी, 03 नगर पंचायत-मुसरीघरारी, सरायरंजन, सिंघिया, 343 पंचायत और 1260 राजस्व गांव हैं।एक समय था जब यह जिला भारत और बिहार की राजनीति में भी अपनी अहम भूमिका के लिए जाना जाता था।

सभी को पता है कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की भी जन्मभूमि समस्तीपुर ही है और उनके जन्म शताब्दी समारोह 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने देश के उपराष्ट्रपति व सुबे के मुख्यमंत्री बीते 24 जनवरी 2025 को समस्तीपुर आए थे। उन्होंने जननायक के लिए बड़ी-बड़ी बातें कहीं।हम समस्तीपुर वासी भारत सरकार व बिहार सरकार से मांग करते हैं कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम से समस्तीपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जाए यही जननायक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Comment