Samastipur News : समस्तीपुर में एक छात्रा को ‘बैड टच’ करना शिक्षक को भारी पड़ गया। मामला तूल पकड़ने के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। यह फैसला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यानी बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें आरोपी शिक्षक को दोषी पाया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक का नाम सौरव कुमार है। वह जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा में पदस्थापित थे। आरोप है कि उन्होंने अपने स्कूल में आठवीं की एक छात्रा से छेड़खानी की है।
शिक्षक को छात्रा से छेड़खानी, अभद्र टिप्पणी, अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण आदि के आरोप प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है। निलंबन का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी करते हुआ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
साथ ही निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय खानपुर निर्धारित किया गया है. निलंबन के दौरान उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. इस मामले की जांच के लिए सुमित कुमार सौरभ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना को संचालन पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मोहिउद्दीन नगर को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।