Dalsinghsarai

Samastipur News : समस्तीपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ीं ! एक साथ 5 दुकानों में नगदी समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ीं ! एक साथ 5 दुकानों में नगदी समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उन्हें पुलिस प्रशासन के नाम का भी कोई डर नहीं रह गया है। औसतन यहां हर दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के महावीर चौक स्थित कुलदीप मार्केट का है, जहां शनिवार की रात बदमाशों ने एक साथ पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इन दुकानों से नकदी समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली।

   

इस घटना के संबंध में किताब दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10:00 बजे दुकान बंद कर मार्केट के लगभग सभी दुकानदार घर चले गए। सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि इस मार्केट की पांच अलग-अलग दुकानों के शटर टूटे हुए हैं। चोर ने नकदी और सामान की चोरी की है।

दुकानदार ने बताया कि जब मैं रात में दुकान बंद कर रहा था तो मार्केट के बाहर एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था, इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें दुकान के बाहर और दुकान के अंदर एक ही व्यक्ति नजर आ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि दलसिंहसराय के महावीर चौक स्थित कुलदीप मार्केट में चोरी की घटना हुई है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के सिंधिया खुर्द गांव स्थित चौक पर भी बदमाशों ने एक ही रात में 9 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें बदमाशों ने नकदी समेत करीब 8 से 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी।

Leave a Comment