Samastipur

Veer Bal Diwas : उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरियारो में मनाया गया वीर बाल दिवस, बाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Veer Bal Diwas : उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरियारो में मनाया गया वीर बाल दिवस, बाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

 

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरियारो में शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को वीर बाल दिवस बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार और प्रधानाध्यापक तेज नारायण महतो ने संयुक्त रूप से की।

 

समारोह की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद शिक्षिका श्रीमती नैना यादव ने वीर गाथा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दोनों बाल शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों ने बाल्यावस्था में ही राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जो हर भारतवासी के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा। उनका साहस, शौर्य और देशभक्ति की भावना हमें हमेशा नई ऊर्जा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों और राष्ट्र प्रेम की भावना को लगातार मजबूत करने का संकल्प लिया गया है।

प्रधानाध्यापक तेज नारायण महतो ने बच्चों को वीर बालकों के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, शिक्षक राकेश कुमार ने बाल शहीदों के बलिदान की विस्तृत कहानी सुनाई। अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि वीर बालक हमें अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम में शिक्षक रंजन, अर्जुन प्रसाद, मनोज कुमार दास, अनुपम कुमारी, गुड्डू कुमार पासवान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।