Elderly Man Died After Drowning In The Baya River In Samastipur : समस्तीपुर में नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक रामविलास राय करीमनगर मुगलचक वार्ड-4 के रहने वाले थे। वे शौच के लिए बाया नदी के किनारे गए थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बरुआ टोला की है।
मृतक के भतीजे मृत्युंजय कुमार ने बताया कि चाचा काफी देर तक घर नहीं लौटे। तलाश करने पर पता चला कि नदी किनारे एक बुजुर्ग का शव मिला है। मौके पर पहुंचने पर उनकी पहचान रामविलास राय के रूप में हुई। आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से यह हादसा हुआ।

इस संबंध में मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


