Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में दो अंचलाधिकारियों को मिला 24 घंटे के भीतर पशु चिकित्सालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में दो अंचलाधिकारियों को मिला 24 घंटे के भीतर पशु चिकित्सालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश.

 

 

समस्तीपुर : अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं भूमि विभाग व आंतरिक संसाधन की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित विषयों की प्राथमिकता सूची बनाने का निर्देश दिया. जिससे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.

   

उसके पश्चात प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय हेतु अंचल कल्याणपुर तथा मोरवा से भूमि उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन एवं अभिलेख प्राप्त नहीं था, अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारी कल्याणपुर तथा मोरवा को 24 घंटे के भीतर भूमि उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया. इसके अलावा आरडीएसएस अंतर्गत 33 /11 विद्युत उपकेंद्र की भूमि उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी कल्याणपुर, बिथान, सिंघिया, विभूतिपुर तथा मोहिउद्दीननगर को 10 सितंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया.

कृषि ,मत्स्य, निबंधन, बचत ,परिवहन विभाग के पदाधिकारी को राजस्व संग्रह में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया गया.

आंतरिक संसाधन में खनन विभाग की प्रगति अच्छी नहीं थी. जिस पर खेद प्रकट किया गया एवं निर्देश दिया गया कि अनिवार्य रूप से विभाग के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें. कृषि ,मत्स्य, निबंधन, बचत ,परिवहन विभाग के पदाधिकारी को राजस्व संग्रह में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया गया.

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी ,जिला अवर निबंधक,जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनुमंडल कार्यालय से तथा सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

Leave a Comment