Samastipur Patori

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड में पुराने खतियान पर सर्वे करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान

Photo of author
By Samastipur Today Desk
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड में पुराने खतियान पर सर्वे करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान

 

 

मोहनपुर : प्रखंड के किसानों ने सोमवार को सरकार द्वारा कराए जा रहे भूमि सर्वेक्षण की विसंगतियों के विरोध में स्थानीय अंचल कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. किसान अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने वालों में उमेश राय, अशोक कुमार राय, राजू कुमार, मनोरंजन सिंह शामिल हैं. वक्ताओं ने बताया कि भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल तथा विभाग के सचिव को इस संबंध में बार-बार ज्ञापन दिया गया.

   

लेकिन, सरकार ने आश्वासन देने के बावजूद किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया. हजारों की संख्या में जमा किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की भूमि सुधार नीति किसानों की आपसी कलह का कारण बन रही है. दूसरी ओर सर्वेक्षण नीति से सामाजिक वैमनस्यता बढ़ रही है. किसानों ने कहा कि गंगा नदी का तटवर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां के अधिकांश कृषि भूमि गंगा नदी के जल जमाव के प्रभाव में रहती है.

भूमि सर्वेक्षण एवं सुधार नीति में इतनी विसंगतियां है कि किसानों की अधिकांश भूखंड गैरमजरुआ घोषित कर दिए जाएंगे. किसानों ने इस सर्वेक्षण नीति को अविलंब वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि पुराने खतियान से सर्वेक्षण कराया जाए और किसानों की जलजमाव वाली भूमि से संबंधित सर्वेक्षण नीति को वापस लिया जाये.

अध्यक्षता पूर्व मुखिया महेश्वर राय ने की. संचालन अशोक कुमार राय ने किया. वक्ताओं में अनीता देवी, जयचंद्र राय, पूर्व जिला परिषद अशोक राय, प्रो. किसनदेव राय, हरिनारायण सिंह, सुधाकर राय, रामनरेश राय आदि शामिल है. मौके पर जयचंद्र राय, राजू कुमार, अभिनीत कुमार, राजेश राय, सोनेलाल राय सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद थे.

Leave a Comment