Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में दो दिवसीय बाबा गणिनाथ जयंती शुरू, जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर में दो दिवसीय बाबा गणिनाथ जयंती शुरू, जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

 

शहर के मगरदही घाट स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में शनिवार से मध्यादेशीय वैश्य कानून संघ के बैनर तले बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती और पूजन समारोह का शुभारंभ हुआ।

 

इस आयोजन में सुबह से ही कानून समाज की महिलाओं के साथ-साथ अन्य समुदायों की महिलाएं खोईंछा भरने के लिए मंदिर में एकत्रित हो गईं। पूजा समिति के सदस्यों का अनुमान है कि दोपहर तक करीब 25,000 महिलाएं इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेंगी।

दरभंगा सहित आस-पास के जिलों से भी श्रद्धालु इस जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर में मेले का माहौल बन गया है। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं, वहीं पूजा समिति के वॉलेंटियर्स भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए तैनात हैं।

इस दो दिवसीय समारोह के दौरान कानून समाज के बच्चों के लिए पेंटिंग, संगीत और वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार शाम को पेंटिंग और संगीत प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, और आज दोपहर बाद इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। समाज में शिक्षा के महत्व को लेकर विशेष संदेश भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर तेज नारायण साह, विनोद कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर साह, रामेश्वर शाह, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रोफेसर बसंत कुमार, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, गोपाल कुमार गुप्ता, अमित कुमार मुन्ना, चंदन शाह आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।