Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में 1.12 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में 1.12 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास.

 

समस्तीपुर में 1.12 करोड़ की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लगभग 20,000 लोगों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिलेगी और इलाके में विकास की गति तेज होगी।

 

शुक्रवार को राजेश कुमार ने मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में टाड़ा गांव के रेलवे ढाला हनुमान मंदिर से पंचायत भवन टाड़ा तक ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं और जल्द ही सभी कच्ची सड़कों को पक्का कर दिया जाएगा। इससे इलाके में यातायात सुगम होगा और विकास में तेजी आएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि लोग जल्द से जल्द सड़क से लाभान्वित हो सकें।

इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुल्लू सिंह, जदयू नेता धर्मेंद्र साह, विपिन सिंह, राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष रितेश चौधरी, मनोज सिंह, सुरेंद्र पटेल, सुनील राय, प्रभु दास, बैजू राय, अरविंद सिंह, संजीव राय, अभय कुमार, सुजीत सिंह, अनिल कुंवर सहित कई लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज केवल एक सड़क का शिलान्यास किया गया।