Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर और बेगूसराय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का पिछले 35 वर्षों में नहीं हो सका निर्माण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर और बेगूसराय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का पिछले 35 वर्षों में नहीं हो सका निर्माण.

 

प्रखंड क्षेत्र में पिछले 35 सालों के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए, तो कई मुख्य सड़कों का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण किया जा चुका है। कई ऐसी भी सड़कें हैं, जिनका निर्माण दो बार भी हो चुका है। लेकिन एक ऐसा मुख्य सड़क भी है, जिसका नवनिर्माण पिछले 35 सालों से नहीं किया गया है। खानापूर्ति के लिए कभी-कभार मरम्मत का कार्य कर दिया जाता है। सड़क के नवनिर्माण नहीं किए जाने के बारे में ऐसी जानकारी मिलती है कि दो जिलों समस्तीपुर व बेगूसराय क्षेत्र से होकर गुजरने के कारण इस आरईओ सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

 

यह सड़क समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के डुमरा चौक होते हुए बेगूसराय जिला क्षेत्र के बरैपुरा चौक-सैदपुर-श्यामपुर होते हुए फिर हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के नयानगर-सिहमा बॉर्डर चौक होते हुए हब्बी तक जाती है। करीब 17 किलोमीटर लंबी दूरी में बने इस सड़क के हिस्से का कुछ किलोमीटर समस्तीपुर जिला क्षेत्र तो कुछ किलोमीटर बेगूसराय जिला क्षेत्र में पड़ता है। नवनिर्माण के अभाव में इस पुरानी सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इस कारण इससे होकर वाहनों के सहारे आवागमन में परेशानी होती है। बरसात के समय में इन गड्ढों में कीचड़ व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस कारण इससे होकर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

बताया जाता है कि हसनपुर प्रखंड क्षेत्र से रोसड़ा अनुमंडल तक जाने वाली इस सड़क की बदतर स्थिति के बारे में वरीय विभागीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को भी है। पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि इस सड़क की वर्तमान स्थिति से अवगत भी हो चुके हैं। लेकिन सड़क के नवनिर्माण व चौड़ीकरण के लिए ठोस पहल नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह सड़क रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र तक जाने का मुख्य माध्यम है। विभागीय पदाधिकारी को चाहिए कि इस समस्या को संज्ञान में लेकर सड़क का चौड़ीकरण व नवनिर्माण किया जाए। ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।