रोसड़ा. थाना क्षेत्र के चकथात पश्चिम पंचायत के चक्की ढाव वार्ड नंबर 16 निवासी स्व लड्डू कॉपर के पुत्र हरेराम कापर (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लोगों ने युवक के शव गांव को एक लीची पेड़ से लटकता देख पुलिस को सूचना दी, तत्पश्चात पहुंची पुलिस ने युवक के शव़ को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
युवक के परिवार वाले एवं ग्रामीण ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान रहता था. हमेशा इधर-उधर भटकते रहता था.वह काफी गरीबी में परिवार का भरण पोषण कर रहा था. उसकी पत्नी एवं तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
गांव वालों ने बताया कि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इधर पुलिस प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चलने की बात कही है.