UPSC Success Story : समस्तीपुर के लाल सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. सौरभ सुमन ने सिविल सेवा परीक्षा ( यूपीएससी) 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 391 प्राप्त की है। सौरभ मूल रूप से सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के रहने वाले हैं। लेकिन उनकी प्रारंभिक शिक्षा समस्तीपुर जिले में हुई है। उन्होंने 10वीं सीपीएस,धर्मपुर और 12वीं सेंट पॉल स्कूल, वीरसिंहपुर समस्तीपुर से पास की है। इसके बाद दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज से वनस्पति विज्ञान से स्नातक करने के बाद दिल्ली में ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

उनके पिता सुमन कुमार ठाकुर बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) हैं। वे वर्तमान में नालंदा जिले के नुरसराय थाना में पदस्थापित हैं। जबकि उनकी माता नीलम देवी गृहिणी हैं। सौरभ के पिता सुमन ठाकुर ने बताया कि सौरभ सुमन चार भाई-बहनों में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने बताया कि सौरभ अभी दिल्ली में है।

सौरभ की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है, वहीं गांव में भी जश्न का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर गांववालों और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी हैं। सौरभ की कहानी आज की पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन गई है।


साल 2024 में जून और सितंबर में हुई थी परीक्षा :

यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा पिछले साल 2024 में 16 जून को हुई थी। इस परीक्षा में कुल 5,83,213 उम्मीदवार शामिल हुये थे। इसके बाद चयनित कुल 14 हजार 627 उम्मीदवार 20 से 29 सितंबर तक आयोजित हुए मेंस परीक्षा में शामिल हुए थे।
