
Rail News : समस्तीपुर जिले को पीएम मोदी आज बड़ी सौगात देने वाले हैं। इससे इलाके के लोगों का 50 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। दरअसल पीएम मोदी आज बिथान – समस्तीपुर रेल लाइन पर एक मेमू ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन का रंग रोगन कर दिया गया है। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर यह सौगात देंगे।

बताया गया है कि जिले के हसनपुर – सकरी रेलखंड के नवनिर्मित बिथान स्टेशन से आज से ट्रेन सेवा शुरू हो रही है। पीएम मोदी आज झंझारपुर में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी दिखा कर रवाना करेंगे। बता दें कि हसनपुर -सकरी रेल परियोजना के तहत बिथान स्टेशन से यह मेमू ट्रेन चलेगी। इस मेमू ट्रेन के शुरू होने से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी।


जानकारी के अनुसार यह ट्रेन बिथान से खुलकर हसनपुर रेलवे जंक्शन होते हुए समस्तीपुर स्टेशन तक चलाई जाएगी। इसके लिए रेलवे की ओर से हसनपुर रेलवे जंक्शन पर तैयारी पूरी कर ली गई है। यह ट्रेन नवनिर्मित बिथान रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर खुलकर हसनपुर रेलवे जंक्शन पर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। फिर हसनपुर रेलवे जंक्शन पर 2 मिनटों तक रूकने के बाद यह ट्रेन 12 बजकर 17 मिनट पर रोसड़ा होते हुए समस्तीपुर के लिए रवाना होगी।

इसके लिए रेलवे द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिसमें बिथान रेलवे स्टेशन पर मंच बना कर एक बड़ा एलइडी लगाया गया है ताकि लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें। कार्यक्रम में आये अतिथियों व स्थानीय लोगों के बैठने की व्यवस्था भी स्टेशन परिसर में ही किया गया है।
इस दौरान रेल के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं हसनपुर रेलवे जंक्शन पर भी एक पंडाल बनाए गए हैं। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। रेलवे के इस फैसले पर हर्ष जताते हुए पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, शम्भू भूषण, पूर्व प्रखंड प्रमुख विभा देवी आदि ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
