PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हम आतंकियों के आकाओं और उनके समर्थकों को नेस्तनाबूद कर देंगे. उनकी सजा कल्पना से भी बड़ी होगी. आतंकियों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं हैं। बिहार में पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत हर आतंकी की पहचान करेगा, उसका पता लगाएगा और उसे सजा देगा।’

मधुबनी में पीएम मोदी की रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगे। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में सबसे पहले पहलगाम में मारे गए लोगों को कुछ देर का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ कर दिया है कि देश की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाले आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

आतंकवादियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी :


22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस क्रूरता के साथ आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की, उससे करोड़ों देशवासी दुखी हैं। इस दुख में पूरा देश सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि जो घायल अभी इलाज करा रहे हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। साथियों, इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, तो किसी ने अपनी पत्नी खोई। अपने जीवन साथी को खोया है। इनमें से कोई बांग्ला बोल रहा था, कोई कन्नड़ बोल रहा था, कोई मराठी, कोई उड़िया, कोई गुजराती तो कोई बिहार का था। पीएम ने कहा कि पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। पीएम ने कहा कि मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं कि इस तरह के हमलों से देश का मनोबल नहीं टूट सकता। आतंकी हमले के बाद भारत न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।

आतंकवादियों को जमीन पर पटक देंगे- पीएम
आतंकवादियों पर अपना अंदाज बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और इस हमले के साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। यह सजा एक साथ दी जाएगी। अब समय आ गया है कि आतंकियों की बची हुई जमीन भी मिट्टी में मिल जाए। पीएम ने कहा कि मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बताता हूं कि भारत सभी आतंकियों की पहचान करके उन्हें सजा देगा। आतंकवाद भारत की ताकत को नहीं तोड़ सकता। हम इस मामले में न्याय के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। मानवता में विश्वास रखने वाले हमारे साथ हैं।
13,480 करोड़ से अधिक की सौगात :
आपको बता दें कि पीएम मोदी मधुबनी के झंझारपुर के लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । पीएम ने कहा कि बिहार में बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार 11 हजार करोड़ खर्च करने जा रही है। इसके साथ ही बागमती, धार, बूढ़ी गंडक और कोसी पर बांध बनाए जाएंगे। हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था होगी। अब बाढ़ की समस्या भी कम होगी और खेतों तक पानी भी पहुंचेगा।
मखाना आज देश और दुनिया के लिए सुपर फूड है, लेकिन यह मिथिला की संस्कृति का हिस्सा है। हम इसे समृद्धि का सूत्र बना रहे हैं। हमने मखाना को जीआई टैग दिया है। इसे अब आधिकारिक तौर पर मंजूरी मिल गई है। मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा दिया गया है। मखाना बोर्ड का गठन किया गया है। बिहार का मखाना सुपर फूड के रूप में दुनिया के बाजारों तक पहुंचेगा।
