Samastipur

Samastipur : एक हफ्ते से घर से गायब हैं समस्तीपुर के शिक्षक, अपहरण का केस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : एक हफ्ते से घर से गायब हैं समस्तीपुर के शिक्षक, अपहरण का केस.

 

समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र से एक शिक्षक का बीते एक सप्ताह से परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 

बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद वार्ड संख्या 9, मुर्गियाचक के निवासी मो. जावेद, जो वैशाली जिले के बिशनपुर काबा स्थित एक प्राथमिक उर्दू विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, 15 अप्रैल को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। बताया गया है कि वे स्कूल से लौटने के बाद दोपहर में घर आए थे, और उसी समय किसी अनजान व्यक्ति का फोन आने के बाद वे बाहर निकले। इसके बाद से वे अब तक घर नहीं लौटे।

कई दिनों की तलाश और प्रयासों के बावजूद जब परिवार को कोई जानकारी नहीं मिली, तो उनकी पत्नी नुसरत प्रवीण ने बंगरा थाना में उनके लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके पति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहलाकर या धोखे से गायब कर दिया हो सकता है।

थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है ताकि शिक्षक जावेद को जल्द से जल्द सकुशल खोजा जा सके।