Sarairanjan Police Station : समस्तीपुर एसपी ने विकास कुमार आलोक को बनाया नया सरायरंजन थानाध्यक्ष.

सरायरंजन थाना में नेतृत्व में एक बार फिर बदलाव हुआ है। समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने अवर निरीक्षक विकास कुमार आलोक को इस थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। पिछले 18 महीनों में यह चौथी बार है जब इस थाना के थानाध्यक्ष को बदला गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

   

विकास कुमार आलोक, जो अब तक एसपी कार्यालय में गोपनीय रीडर के पद पर तैनात थे, को सरायरंजन थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह निर्णय सोमवार देर रात एसपी विनय तिवारी द्वारा लिया गया। इससे पहले, थानाध्यक्ष सिंपी कुमारी को एक युवक की निर्मम पिटाई के आरोप के बाद इस पद से हटा दिया गया था। केवल 20 दिन पहले ही उन्हें इस पद पर तैनात किया गया था, लेकिन विवाद के बाद उन्हें हटा दिया गया।

 

पिछले 18 महीनों में, सरायरंजन थाना में तीन थानाध्यक्षों को लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोपों के कारण हटाया गया है। इनमें रामचंद्र चौपाल, रविकांत, और सिंपी कुमारी शामिल हैं। रामचंद्र चौपाल को शराब माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में, रविकांत को निजी ऑपरेटर से काम लेने के आरोप में, और सिंपी कुमारी को पुलिस के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के कारण पद से हटाया गया। अब विकास कुमार आलोक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, और सभी की नजरें इस बात पर हैं कि वह इस चुनौती को कैसे संभालते हैं।

   

Leave a Comment