Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में सड़क पर मिली युवक की लाश, समस्तीपुर-दरभंगा रोड जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में सड़क पर मिली युवक की लाश, समस्तीपुर-दरभंगा रोड जाम.

 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में एक युवक की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-दरभंगा रोड को जाम कर प्रशासन से न्याय की मांग की है।

 

मंगलवार सुबह बरहेता गांव में एक युवक की लाश सड़क किनारे पाई गई, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। मृतक की पहचान संजय ठाकुर के पुत्र बिट्टू ठाकुर के रूप में हुई है, जो गांव के ही एक मुर्गा दुकान पर काम करता था। परिजनों का आरोप है कि बिट्टू की हत्या बेरहमी से पीट-पीट कर की गई है, हालांकि हत्या के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस निर्मम हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरहेता चौक पर समस्तीपुर-दरभंगा रोड को जाम कर दिया। इस जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है।