Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर शहर में दिनदहाड़े घर में घुस पांच लाख की चोरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर शहर में दिनदहाड़े घर में घुस पांच लाख की चोरी.

 

समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आरएनआर कॉलेज के पीछे स्थित श्रीकृष्णापुरी मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड सेना के जवान अर्जुन मंडल के पुत्र गिरिन्द्र कुमार मुकेश, जो श्रीकृष्णापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं और एक एनजीओ में काम करते हैं, घटना के समय अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे।

गिरिन्द्र कुमार मुकेश जब शाम चार बजे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर में चोरी हो चुकी है। इस घटना को लेकर उन्होंने मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मुफ्फसिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।