Samastipur

Samastipur-Rosera Bypass Road : समस्तीपुर-रोसड़ा बाइपास सड़क पर भीषण सड़क हादसा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur-Rosera Bypass Road : समस्तीपुर-रोसड़ा बाइपास सड़क पर भीषण सड़क हादसा.

 

 

शुक्रवार रात समस्तीपुर-रोसड़ा बाइपास सड़क पर बिजली पोल से लदे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

   

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बहादुरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि वह बेहोशी की हालत में है।

घटना के समय युवक समस्तीपुर से रोसड़ा की ओर जा रहा था। बहादुरपुर के पास जितवारपुर से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे सामने से टक्कर मार दी। घायल युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है और उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Comment