Bihar

LNMU ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर प्रकाशित प्रथम चयन सूची को रद्द किया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
LNMU ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर प्रकाशित प्रथम चयन सूची को रद्द किया.

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर गुरुवार को प्रकाशित प्रथम चयन सूची को रद्द कर दिया गया है। अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. विजय कुमार यादव ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में बिहार अधिनियम 18, 2023 के आधार पर तैयार की गई चयन सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अब आरक्षण अधिनियम 2019 के तहत रोस्टर बिंदुओं के आधार पर नई चयन सूची जारी की जाएगी।

   

प्रथम चयन सूची में 1 लाख 75 हजार 478 आवेदकों में से 1 लाख 31 हजार 380 छात्रों का चयन किया गया था। इस सूची के आधार पर 24 जून से 4 जुलाई तक नामांकन लेने का निर्देश दिया गया था।

अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. विजय कुमार यादव ने कहा कि कुलपति के निर्देशानुसार नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और अनियमितताओं को रोकने के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय में एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि होने पर, छात्र नामांकन के समय प्रधानाचार्य को आवेदन देकर सुधार करवा सकते हैं।

Leave a Comment