Samastipur

Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, पति की मौत, पत्नी और बच्ची गंभीर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, पति की मौत, पत्नी और बच्ची गंभीर.

 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर-चकलाल शाही फोरलेन पर देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गुरुवार रात असाढी गांव के पास हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

 

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

मृतक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा चंदौली निवासी सत्य प्रकाश चौधरी (पुत्र – गिरीश चौधरी) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी मुस्कान कुमारी और बच्ची आराध्या कुमारी के साथ विजयादशमी की रात करीब 9 बजे बाइक से ताजपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की एक अपाचे बाइक से टक्कर हो गई।

हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया, लेकिन परिवार उन्हें प्राइनेंट नर्सिंग होम ले गया, जहां इलाज के दौरान सत्य प्रकाश ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी और बच्ची की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी गर्भवती हैं, जिससे घर में मातम और गहरा गया है।

पुलिस जांच में जुटी

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। ताजपुर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और मामले की जांच जारी है।