Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त बैठक, अपराधियों पर कड़ी निगरानी का निर्णय.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त बैठक, अपराधियों पर कड़ी निगरानी का निर्णय.

 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में संयुक्त पहल की है। बुधवार की देर शाम एनएच-28 स्थित गंडक प्रोजेक्ट के आइबी परिसर में बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार और समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

 

अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान

बैठक में दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अपराधियों की सूची साझा की, ताकि चुनावी दौरान उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त रणनीति और विशेष निर्देश

बैठक में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, रोसड़ा और तेघड़ा के डीएसपी समेत कई अधिकारी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षकों ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संयुक्त रणनीति तैयार की और अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।

  • सघन वाहन जांच अभियान चलाने

  • शराब माफियाओं व अवैध कारोबारियों पर लगातार छापेमारी

  • फरार वारंटियों की तेजी से गिरफ्तारी

अधिकारियों ने भरोसा जताया कि इन कदमों से अपराधियों पर दबाव बनेगा और आम मतदाता बिना भय के मतदान कर सकेगा।

चेक पोस्टों का निरीक्षण

समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय अनुमंडल के ढेपुरा, अजनौल और शेरपुर (विद्यापति थाना क्षेत्र) में एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए हैं। दोनों जिलों के एसपी ने इनका निरीक्षण कर तैनात पदाधिकारियों को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया।

अवैध गतिविधियों पर सख्ती

पुलिस अधिकारियों ने माना कि चुनावी समय में शराब और नकदी के अवैध कारोबार को बढ़ावा देने की कोशिशें होती हैं। ऐसे में छापेमारी और निगरानी को तेज किया जाएगा। थाना अध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने और पड़ोसी थाना क्षेत्रों के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा गया।