Samastipur Dalsinghsarai Patori Rosera

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस को मिली चार नए आधुनिक वाहन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस को मिली चार नए आधुनिक वाहन.

 

समस्तीपुर पुलिस की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यालय से चार अतिरिक्त आधुनिक वाहन प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पटना से 117 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें से समस्तीपुर को चार वाहन मिले हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक वाहन प्रदान किया गया है, जिसका उपयोग एनएच पेट्रोलिंग के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। एक और वाहन मानव व्यापार निषेध के तहत दिया गया है।

पटना से रवाना हुए ये चारों वाहन पुलिस केंद्र में पहुंच चुके हैं। अब शीघ्र ही कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।  पुलिस केंद्र के डीएसपी सुनील कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।