लंबे इंतजार के बाद हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए सीधी एसी पूजा स्पेशल ट्रेन सेवा गुरुवार से शुरू हो गई। इस ऐतिहासिक मौके पर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने स्टेशन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेन का भव्य स्वागत किया।

राजद नेता ललन यादव ने कहा कि आमतौर पर पूजा स्पेशल ट्रेनें बड़े शहरों के लिए चलाई जाती हैं, लेकिन हसनपुर जैसे पिछड़े इलाके से इसका संचालन होना गर्व की बात है।
![]()
स्वागत और शुभारंभ
ट्रेन के चालक और परिचालक को फूलमाला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। रेलवे अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। लोगों का कहना है कि हसनपुर जैसे पिछड़े और देहाती क्षेत्र से राजधानी दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा मिलना विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।

नेताओं और जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
राजद नेता ललन यादव ने कहा कि आमतौर पर पूजा स्पेशल ट्रेनें बड़े शहरों के लिए चलाई जाती हैं, लेकिन हसनपुर जैसे पिछड़े इलाके से इसका संचालन होना गर्व की बात है।

पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता ने बताया कि यह ट्रेन फिलहाल ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है। यदि ट्रायल सफल रहता है और सभी तकनीकी मानक पूरे होते हैं तो आगे 60 फेरे पूरे करने के बाद इसे नियमित सेवा में बदलने की संभावना है।

ट्रेन का समय और किराया
स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार रजक ने बताया कि गुरुवार को 04098 डाउन पूजा स्पेशल ट्रेन करीब 4 घंटे 57 मिनट की देरी से शाम 4:55 बजे हसनपुर रोड जंक्शन पहुंची और 6:35 बजे 04097 अप बनाकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में सभी बोगियां एसी थ्री टायर की हैं। हसनपुर रोड से नई दिल्ली तक का किराया रेलवे बोर्ड द्वारा 1735 रुपये तय किया गया है।

स्थानीय लोगों की अपेक्षाएं
ग्रामीणों का कहना है कि एसी ट्रेन सेवा की शुरुआत स्वागत योग्य कदम है, लेकिन यहां की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए नॉन-एसी ट्रेन की भी मांग बनी हुई है। बावजूद इसके, सीटों की भारी कमी यह दर्शाती है कि इस ट्रेन का परिचालन नियमित होना चाहिए।

