Samastipur

Samastipur News : रेजोनेंस इंस्टीट्यूट के द्वारा मेगा टेस्ट का आयोजन, बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं हुए शामिल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : रेजोनेंस इंस्टीट्यूट के द्वारा मेगा टेस्ट का आयोजन, बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं हुए शामिल.

 

 

Samastipur News : भारत के प्रमुख कोचिंग संस्थान रेजोनेंस के द्वारा समस्तीपुर में रविवार को मेगा टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा शहर के गोला बाजार चौक स्थित बनारसी कॉम्प्लेक्स में रेजोनेंस इंस्टीट्यूट परिसर में हुआ। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल हुए। इस टेस्ट में सफल होने वाले छात्र – छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

   

उक्त जानकारी देते हुए रेजोनेंस इंस्टीट्यूट, समस्तीपुर के निदेशक यश गुप्ता ने बताया कि टेस्ट में सफल होने वाले छात्रों को संस्थान की ओर से शत -प्रतिशत (100%) तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके साथ ही, परीक्षा में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूटी, लैपटॉप और साइकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आज परीक्षा के दौरान सैकड़ों अभिभावकों ने संस्थान का दौरा किया और यहां की शैक्षिक गुणवत्ता एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रेजोनेंस कोचिंग को न केवल सर्वोत्तम शैक्षणिक संस्थान बताया, बल्कि इसे छात्रों के समग्र विकास में सहायक भी माना। इस दौरान अभिभावकों ने विश्वास जताया कि यहां अध्ययन करने वाले छात्र भविष्य में अपने सपनों को साकार करने में सफल होंगे।

आपको बता दें कि रेजोनेंस इंस्टीट्यूट की स्थापना राजस्थान के प्रसिद्ध शैक्षणिक शहर कोटा में साल 2001 में आर. के. वर्मा ने की थी। उल्लेखनीय है कि रेजोनेंस के छात्र ने जेईई मेन की परीक्षा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी 11 अप्रैल को यह कोचिंग संस्थान अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

 

Leave a Comment