Samastipur

Samastipur News : रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ईसीआरएमसी ने रेल मंडल के अधिकारियों से की मुलाकात.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ईसीआरएमसी ने रेल मंडल के अधिकारियों से की मुलाकात.

 

 

समस्तीपुर, 04 जनवरी 2025 | संवाददाता

   

ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (ECRMC) के प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रेल मंडल के अधिकारियों से मिला। इस दौरान यूनियन के मंडल मंत्री अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों के समक्ष कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं को रखा। जिसमें लोको पायलट, प्वाइंट्स मैन और कैरेज विभाग के रोस्टर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर यूनियन प्रतिनिधिमंडल और अधिकारी के बीच हुई वार्ता में कई महत्वपूर्ण मामलों का निष्पादन किया गया।

साथ ही रंजय यादव ने ट्रेन चालकों से जुड़ी कई समस्याओं जैसे सप्ताह में 15 दिन तक की छुट्टी की स्वीकृति सीसीसी से लेने, छुट्टी से पहले या बाद में आराम का प्रावधान करने, मंडल के अंदर म्यूचुअल ट्रांसफर की सुविधा बहाल करने पर सीनियर डीओएम और सीनियर डीईई से विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान प्रभाकर कुमार सिंह ने सीनियर डीएमई शिशिर चंद्रशेखर से कहा कि जब सभी डिपो में दो रात्रि का रोस्टर पहले से ही अपना लिया गया है तो समस्तीपुर के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के 90% हिस्से में दो रात्रि का रोस्टर अपना लिया गया है। समस्तीपुर में भी इसे लागू किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर नरकटियागंज शाखा के रंजय यादव, दरभंगा शाखा के दयाशंकर राय, मदन कुमार महाशेठ, सागर सन्नी, आदित्य कुमार, समस्तीपुर मुख्यालय शाखा केप्रभाकर कुमार सिंह, कारखाना भंडार शाखा के अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, लोको शेड शाखा के एस एन कामत, आउटडोर शाखा के इमदाद अहमद, विनोद शर्मा, श्याम नारायण आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment