Jewelry Loot Samastipur : समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलामेघ पंचायत के लालू चौक स्थित ज्वेलर्स व बर्तन दुकानदार से गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर सोने चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गया।
दुकानदार के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित व्यवसायी थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर गांव का रहने वाला हेमंत साह का पुत्र धीरज कुमार बताया गया है।
बताते हैं किपीड़ित स्वर्ण व्यवसायी प्रतिदिन की भांति गुरुवार की शाम अपने दुकान को बंद कर घर लौट रहा था।
इसी बीच बेलामेघ कालेज के पास तीन बदमाशों उसे घेर लिया और दुकानदार के रुकते ही घटना को अंजाम दिया।