Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जिले के कुख्यात वीरेन सदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक मामलों में चार्जशीटेड कुख्यात अपराधी वीरेन सदा उर्फ वीरेंद्र सदा को गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके पास से 9 एमएम की पिस्टल की मैगजीन और गोलियां बरामद की गई हैं।

एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि अपराधी वीरेन सदा सरायरंजन थाना क्षेत्र के खेतापुर धर्मपुर का रहने वाला है। उसपर सरायरंजन थाना क्षेत्र सहित उजियारपुर, दलसिंहसराय, बंगरा, ताजपुर, रोसरा और अंगारघाट वैशाली के गंगापुर थाना विदुपुर थाना और बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से संबंधित 25 से अधिक मामले दर्ज हैं।

#समस्तीपुर_पुलिस की बड़ी कार्रवाई: #सरायरंजन थाना पुलिस द्वारा गंभीर घटना की योजना को किया गया निष्फल । कुख्यात अपराधकर्मी बीरन सदा को 01 पिस्टल,02 मैंगजीन एवं 05 गोली के साथ किया गया गिरफ्तार ।@bihar_police@bihar_iprd@ANI#samastipur #samastipurpolice pic.twitter.com/V9kCYaQpL2
![]()
![]()
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) January 8, 2025
![]()
अभी कुछ दिन पहले ही यह एक पुराने मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है। जेल से बाहर आने के बाद वह कुख्यात अपराधी विकास झा के लगातार संपर्क में था। वह अपने गिरोह को सक्रिय करने के लिए सभी से संपर्क कर रहा था और थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया है, जिसके लिए अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एएसपी ने बताया कि रोसरा थाना क्षेत्र में लूट के मामले में इस अपराधी का नाम पहली बार वर्ष 2007 में सामने आया था। उन्होंने बताया कि अब इस अपराधी को जेल भेजा जा रहा है। अन्य जिलों में भी इस अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।