Bihar

Bihar News : बिहार पुलिस की दो महिला सिपाही को लगी गोली, जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार पुलिस की दो महिला सिपाही को लगी गोली, जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती.

 

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस की दो महिला कांस्टेबल घायल हो गईं। दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। घटना में घायल दोनों महिला कांस्टेबल गोपालगंज जिले की रहने वाली हैं और वे मुजफ्फरपुर के झपहा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए आई थीं।

   

दो महिला कांस्टेबल को लगी गोली:

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा सीआरपीएफ फायरिंग रेंज में बुधवार की दोपहर ट्रेनिंग के दौरान दो महिला कांस्टेबल के पैर में गोली लग गई। गोली लगने का कारण मिसफायर बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल दोनों महिला कांस्टेबल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

गोपालगंज की रहने वाली हैं घायल कांस्टेबल:

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ टाउन 2 विनीता सिन्हा मौके पर पहुंचीं और घटना की जानकारी ली। घायल दोनों महिला कांस्टेबल गोपालगंज जिले की बताई जा रही हैं। जो मुजफ्फरपुर के झपहा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए आई थीं। इस दौरान मिसफायर होने से दोनों महिला कांस्टेबल घायल हो गईं।

घायल दोनों महिला कांस्टेबल गोपालगंज जिला पुलिस की हैं। आज फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग के दौरान मिसफायर होने से दोनों घायल हो गईं। फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। दोनों से घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी। जो भी मामला प्रकाश में आएगा उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी – विनीता सिन्हा, सिटी एसडीपीओ 2

पहले बीएमपी 6 के ट्रेनिंग सेंटर में होती थी प्रैक्टिस:

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के मालीघाट स्थित बीएमपी 6 के ट्रेनिंग सेंटर में फायरिंग प्रैक्टिस होती थी। लेकिन फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान स्थानीय लोगों को गोली लगने के बाद फायरिंग प्रैक्टिस बंद कर दी गई थी। जिसके बाद झपहा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में फायरिंग प्रैक्टिस होती है।

Leave a Comment