समस्तीपुर के गुदरी बाजार में नगर निगम द्वारा प्रस्तावित बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण वर्षों से अटका हुआ है। यह परियोजना क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियों को नई दिशा देने की क्षमता रखती है, लेकिन दुकानदारों और प्रशासन के बीच असहमति के चलते यह योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही।
समस्तीपुर का गुदरी बाजार मार्केट कॉम्प्लेक्स लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। भवन निर्माण विभाग ने इसे “डेड” घोषित कर दिया है, और नगर निगम ने इसे तोड़कर आधुनिक बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बनाई है। इसके तहत, पुरानी दुकानों को खाली कराने और नए भवन में पुनः दुकानों का आवंटन करने का प्रस्ताव है।
हालांकि, कई दुकानदार इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के माध्यम से मांग की है कि उन्हें नए कॉम्प्लेक्स में प्राथमिकता के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएं। इस बीच, नगर निगम ने एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें संबंधित वार्ड पार्षद और अन्य अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी निर्माण की रूपरेखा तैयार कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
मेयर अनिता राम ने बताया कि नए कॉम्प्लेक्स के भूतल पर 80 दुकानें और प्रथम तल पर अतिरिक्त दुकानें बनाने की योजना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुराने दुकानदारों को नए कॉम्प्लेक्स में प्राथमिकता के आधार पर दुकानें दी जाएंगी।
इस विवाद और देरी के कारण नगर निगम को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से दुकानों का किराया वसूला नहीं गया है। वहीं, पिछली नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर हंगामा होने के बाद ही कमेटी का गठन किया गया था।