Samastipur

Samastipur News : नए साल पर ग्रामीण बैंक के चेयरमैन का बड़ा ऐलान, बोले- ‘गांव की अर्थव्यवस्था का करेंगे विकास’.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : नए साल पर ग्रामीण बैंक के चेयरमैन का बड़ा ऐलान, बोले- ‘गांव की अर्थव्यवस्था का करेंगे विकास’.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन आशुतोष कुमार झा ने कहा कि ग्रामीण बैंक गांव की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक गांव और शहर के आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रहा है, जिनसे जुड़कर लोग अपनी अर्थव्यवस्था को ऊपर उठा सकते हैं। वे बुधवार को ग्रामीण बैंक की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

   

इस दौरान उन्होंने बैंक के शाखा अध्यक्षों को ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन दिनों धोखाधड़ी हो रही है, उससे बचने के लिए गांव में ग्राम चौपाल लगाएं, आमसभा करें। लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करें। साथ ही बैंकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दें। उन्हें बताएं कि वे सरकारी योजनाओं से जुड़कर अपनी अर्थव्यवस्था का विकास करें।

बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण बैंक 92 शाखाओं और 300 ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से लोगों को सेवाएं दे रहा है। जीविका दीदी और छोटे उद्यमियों के लिए कार्यक्रम चला रहा है। जीविका दीदी के लिए मुद्रा योजना, लखपति दीदी योजना आदि चलाकर उनके आर्थिक विकास में भागीदारी निभा रहा है। जिले के दो तिहाई से अधिक जीविका समूहों के साथ ऋण लीकेज भी किया गया है।

 

 

 

उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी युवा पैसे के अभाव में रोजगार न छोड़े, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक उनके लिए खड़ा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत इस बैंक द्वारा लोगों को ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पीएम सूरजघर योजना भी चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से लोग अपने घरों में सोलर लाइट के माध्यम से बिजली पैदा कर बिजली की खपत कम कर सकते हैं।

इस अवसर पर ग्रामीण बैंक की जिन शाखाओं ने पिछली तिमाही में बेहतर कार्य किया, उन्हें प्रोत्साहित किया गया, जबकि जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिले की 92 शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित क्षेत्रीय अधिकारी आनंद कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment