Samastipur News : कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप से जूझ रहे समस्तीपुर के लोगों के लिए नगर निगम ने राहत का प्रबंध किया है। शहर के प्रमुख स्थलों पर अलाव की संख्या बढ़ाकर इसे जनता के लिए एक आवश्यक सेवा बना दिया गया है। इस पहल से ठंड के कठिन दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है।
समस्तीपुर नगर निगम ने ठंड से बचाव के लिए 18 जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। प्रत्येक स्थान पर लगभग 20-22 किलो सूखी लकड़ी की आपूर्ति की गई है। मंगलवार को शहर के मुख्य चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर यह लकड़ियां वितरित की गईं। सहायक प्रभारी सफाई निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि अलाव का प्रबंध देर रात तक जारी रहेगा ताकि लोगों को लगातार गर्मी मिल सके।
यह व्यवस्था शहर के जेल चौक, धर्मपुर चौक, बस स्टैंड, लखना चौक, भोला टॉकीज रेल गुमटी, और काली मंदिर घाट जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की गई है। इसके अतिरिक्त, राम जानकी मंदिर पंजाबी कॉलोनी और अन्य मंदिर परिसरों में भी अलाव जलाए गए हैं, जो ठंड में सड़क पर समय बिताने वाले लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहे हैं।
नगर निगम के दैनिक श्रमिकों और वार्ड जमादारों ने इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की। शाम तक अलाव जलते हुए देखे गए, और लोगों ने इस पहल की सराहना की।