Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में बेटी की मौत का गम, मां ट्रेन के आगे कूदी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में बेटी की मौत का गम, मां ट्रेन के आगे कूदी.

 

 

समस्तीपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या के प्रयास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला ने बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन कुदरत का करिश्मा ऐसा था कि वह जीवित बच गई, हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना उस दुखद परिस्थिति की ओर इशारा करती है जिसमें महिला पिछले कुछ महीनों से जी रही थी।

   

समस्तीपुर की रहने वाली शोभा देवी, जो दो महीने पहले अपनी बेटी की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रही थी, ने शनिवार को अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। वह समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जा रही बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के सामने कूद गई। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के बावजूद वह बीच ट्रैक पर गिर गई और आधी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। हालांकि, संयोग से वह इस घातक हादसे में जीवित बच गई।

घटना के बाद, लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी, और स्थानीय लोग महिला को ट्रेन के नीचे से निकालकर सदर अस्पताल ले गए। सिर में गहरी चोट के बावजूद महिला की हालत स्थिर है। घटना स्थल पर मिले कागज के टुकड़े में उसने अपनी मां का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, जिससे पता चला कि वह सिलौत गांव के अविनाश झा की पत्नी है और शहर के आजाद चौक के पास किराए के मकान में रहती है।

महिला की मानसिक स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अस्पताल में बार-बार कहा, “मुझे जीना नहीं, बेटी के पास जाना है।” यह बात साफ करती है कि वह अपनी बेटी की मौत के गहरे सदमे से उबर नहीं पाई थी।

महिला के पति अविनाश झा ने बताया कि उनकी पत्नी बेटी की मौत के बाद से ही गम में डूबी रहती थी और अक्सर अपनी बेटी के पास जाने की बात करती थी। घटना के वक्त वे घर पर नहीं थे, और उसी दौरान उनकी पत्नी ने आत्महत्या का यह प्रयास किया।

Leave a Comment