Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में ठनका गिरने से 3 की मौत, परिजनों में कोहराम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में ठनका गिरने से 3 की मौत, परिजनों में कोहराम.

 

समस्तीपुर जिले में गुरुवार शाम ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। अचानक आई इस आपदा ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।

 

गुरुवार शाम को समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पूर्वी बस्ती के लखनीपुर गांव में ठनका गिरने की घटना में दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवम कुमार (14) और सोनू कुमार (19) के रूप में हुई है। दोनों युवक एलबेस्टर के बने एक बथान में बैठे हुए थे, जब अचानक ठनका गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बारिश थमी तो उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत उन्हें मोहिउद्दीन नगर के सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी शाम सरायरंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर युसूफ गांव में एक अन्य घटना में दिनेश कुमार सदा (25) की भी ठनका गिरने से मौत हो गई। दिनेश कुमार बारिश के दौरान घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकला था, जब वह इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

दोनों घटनाओं ने प्रभावित परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।