Samastipur : समस्तीपुर के निजी हॉस्पिटल में मिली सरकारी दवाई.

समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में बड़े पैमाने पर चल रही अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। सरकारी अस्पतालों के लिए निर्धारित दवाइयों और जांच किट्स का इस अस्पताल में गैरकानूनी तरीके से उपयोग किया जा रहा था। जब स्थानीय लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

   

समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर में स्थित ‘पूजा सेवा सदन’ नामक निजी अस्पताल में छापेमारी के दौरान सरकारी अस्पताल में सप्लाई की जाने वाली दवाएं और जांच किट्स बरामद किए गए। स्थानीय लोगों ने जब इस अवैध गतिविधि की सूचना जिला अधिकारी को दी, तो डीएम के निर्देश पर औषधि निरीक्षक शंभू ठाकुर की अगुवाई में एक टीम ने अस्पताल की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 390 वायल सरकारी दवाएं और महंगी एचआईवी जांच किट्स पाए गए, जिनका उपयोग मरीजों से अवैध वसूली के लिए किया जा रहा था।

 

जांच के दौरान, अस्पताल के संचालक से जब इन दवाइयों और किट्स की प्राप्ति के बारे में पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। स्वास्थ्य विभाग को संदेह है कि सरकारी अस्पताल के किसी कर्मी के माध्यम से ये दवाएं और किट्स यहां पहुंचाए गए होंगे। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि अब इस मामले की गहन जांच की जा रही है। बरामद दवाइयों के लॉट नंबर से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये किस सरकारी अस्पताल के लिए निर्धारित थीं और कैसे ये निजी अस्पताल में पहुंच गईं।

   

Leave a Comment