Samastipur : समस्तीपुर में 25 हजार का इनामी अपराधी भुगल यादव गिरफ्तार.

समस्तीपुर जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए राज्य एसटीएफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी अमरेश राय उर्फ भुगल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से इलाके में लंबे समय से सक्रिय अपराधी गिरोह पर लगाम लगाने की उम्मीद जगी है।

   

राज्य एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरेश राय अपने साथियों के साथ उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देशुआ स्टेशन के पास मौजूद है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। अमरेश पर रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

 

एएसपी संजय पांडे ने पुष्टि करते हुए बताया कि अमरेश की गिरफ्तारी राज्य एसटीएफ की बड़ी सफलता है। गिरफ्तारी के बाद उसे जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल उसे मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी अमरेश राय, जो मोहनपुर पंचायत की पूर्व मुखिया खुशबू कुमारी का भाई है, समस्तीपुर जिले में अपराध की कई घटनाओं का मुख्य आरोपी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

   

Leave a Comment