Bihar

Bihar Police Constable : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 9 दिसंबर से होगी शारीरिक परीक्षा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Police Constable : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 9 दिसंबर से होगी शारीरिक परीक्षा.

 

 

बिहार में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर बहाली का अंतिम दौर अगले महीने शुरू होगा। इसको लेकर 9 दिसंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी और यह 10 मार्च 2025 तक चलेगी। इसमें एक लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटना के गर्दनीबाग स्कूल के मैदान में बहाली की यह प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होगी।

   

यह जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दी। पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पहले दौर में चयनित सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड पर्षद की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसी एडमिट कार्ड को लेकर परीक्षा स्थल पर पहुंचना है, तभी प्रवेश मिलेगा। शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन उसी स्थान पर होगा।

अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेज चयनस्थल पर अपने साथ लाना होगा। बाद में कोई भी दस्तावेज स्वीकार्य नहीं होगा और न ही इसके लिए कोई अतिरिक्त समयसीमा दी जाएगी। शारीरिक परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद समेत अन्य प्रक्रियाएं शामिल हैं। पहले पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद महिला अभ्यर्थियों की बहाली होगी। प्रतिदिन 1600 पुरुष और 1400 महिला को बहाली के लिए बुलाया जाएगा। महिलाओं समेत सभी अभ्यर्थियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना होगा।

Leave a Comment