Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में कोचिंग पढ़ने गई छात्रा हुई लापता.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में कोचिंग पढ़ने गई छात्रा हुई लापता.

 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक 18 वर्षीय छात्रा के लापता होने की घटना ने परिवार और स्थानीय निवासियों को चिंतित कर दिया है। छात्रा 18 नवंबर की सुबह कोचिंग के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है, और परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

 

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिए सुबह घर से निकली थी। परिजनों के अनुसार, वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद उन्होंने उसे हर संभावित जगह पर खोजने का प्रयास किया। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस में आवेदन देकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिजनों ने आवेदन में सिमरिया भिंडी गांव के एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। यह आरोप परिजनों के संदेह के आधार पर लगाया गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी ठोस कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि छात्रा का पता लगाया जा सके और स्थिति स्पष्ट हो सके।