Patori

Pipa Bridge Samastipur : समस्तीपुर में यहाँ बनेगा नया पीपा पुल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Pipa Bridge Samastipur : समस्तीपुर में यहाँ बनेगा नया पीपा पुल.

 

बिहार में यातायात को सुगम बनाने और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुधारने के उद्देश्य से पांच नए पीपा पुलों के निर्माण की योजना तैयार हो चुकी है। गंगा और कोसी नदियों पर बनने वाले ये पुल न केवल दूरी कम करेंगे, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन में भी महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगे। जल्द ही इन पुलों के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।

 

पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के हरदासपुर और धरनीपट्टी के बीच गंगा नदी पर एक पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल की अनुमानित लागत 35.7277 करोड़ रुपये है। 793 मीटर लंबा और 8.23 मीटर चौड़ा यह पुल 65 पीपा सेट्स का उपयोग कर बनाया जाएगा। इसके निर्माण से बख्तियारपुर और मोहनपुर प्रखंड के बीच की दूरी 90 किलोमीटर से घटकर मात्र 15 किलोमीटर रह जाएगी।

इसके अलावा, पटना के ग्यासपुर बख्तियारपुर और काला दियारा के बीच गंगा नदी पर दूसरा पीपा पुल बनेगा। यह पुल 658.80 मीटर लंबा होगा और इसमें 54 पीपा सेट्स का उपयोग किया जाएगा। इसकी लागत 11.8214 करोड़ रुपये है। भोजपुर के महुली घाट और यूपी के बलिया जिले के सिताब दियारा के बीच तीसरे पीपा पुल का निर्माण होगा। यह पुल 732 मीटर लंबा होगा और इसके निर्माण पर 15.206 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पुल दोनों क्षेत्रों के दर्जनों गांवों को जोड़ेगा।

चौथा पुल बक्सर और बलिया के बीच गंगा नदी पर बनेगा। यह नैनीजोर और हल्दी गांव को जोड़ेगा। 732 मीटर लंबा यह पुल 60 पीपा सेट्स से बनाया जाएगा और इसकी लागत 16.4763 करोड़ रुपये है। कोसी नदी पर बनने वाला पांचवां पीपा पुल मधेपुरा और खगड़िया को जोड़ेगा। मधेपुरा के जीरो माइल से कपसिया तक 42 पीपा सेट्स का उपयोग कर 500 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इसकी लागत 25.1399 करोड़ रुपये होगी।

Leave a Comment