Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में कक्षा 1 की छात्रा से 7वीं के बच्चे ने की छेड़खानी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में कक्षा 1 की छात्रा से 7वीं के बच्चे ने की छेड़खानी.

 

समस्तीपुर के एक गांव में शुक्रवार को घटित एक घटना ने अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया। पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से स्कूल में छेड़खानी का गंभीर आरोप सामने आया है, जिसमें उसी स्कूल के 7वीं कक्षा के छात्र का नाम आया है। इस घटना ने न केवल स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि परिजनों को पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर भी निराशा हुई है।

 

यह घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल की बताई जा रही है, जहाँ शुक्रवार को पहली कक्षा की एक बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया। परिजनों ने जब बच्ची से जानकारी ली तो वे तुरंत कल्याणपुर थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय पहले बच्ची को अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

शनिवार को परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें महिला थाना जाने की सलाह दी गई। परिजनों का कहना है कि वे पहले मामले की जानकारी के लिए स्कूल गए थे, लेकिन वहां पर उन्हें निराशा हाथ लगी। स्कूल के शिक्षकों का कहना था कि इतने बड़े स्कूल में एक बच्ची पर ध्यान रखना मुश्किल है, क्योंकि यहां 300 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। यह प्रतिक्रिया परिजनों के लिए परेशान करने वाली थी।

इस मामले में पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सदर डीएसपी विजय महतो का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी।