समस्तीपुर जिले के रोसड़ा क्षेत्र में एक दुखद सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। भिंड़हा गांव में स्थित चिमनी के पास एक कार और बाइक की टक्कर में युवक अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिवार में मातम छाया हुआ है, जबकि पुलिस दुर्घटना की तहकीकात में जुटी है।
रोसड़ा थाने के अंतर्गत भिंड़हा गांव में शनिवार शाम को हुए इस हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मृतक की पहचान साहपुर गांव के 39 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में हुई है। अजीत, जो सुबह अपने गांव से मूसहरी गांव अपनी बहन से मिलने गए थे, लौटते समय इस हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक और एक अज्ञात कार के बीच हुई टक्कर में अजीत को गंभीर चोटें आईं, और मौके पर ही उनकी जान चली गई।
घटना के बाद कार चालक तुरंत कार लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंचने वाले अजीत के भाई दिलीप कुमार महतो ने बताया कि वह भी उसी समय रोसड़ा की ओर आ रहे थे और रास्ते में भीड़ देखकर रुक गए। जब उन्होंने करीब जाकर देखा, तो पाया कि उनके भाई की बाइक पलटी हुई थी, और अजीत खून से लथपथ पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों की सहायता से अजीत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना की प्राथमिक जांच की जा रही है, और फरार चालक की तलाश के लिए केस दर्ज कर लिया गया है।