Samastipur

Samastipur Kidnap Case : समस्तीपुर से अगवा छात्र बेगूसराय से बरामद, मांगी थी 16 लाख की फिरौती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Kidnap Case : समस्तीपुर से अगवा छात्र बेगूसराय से बरामद, मांगी थी 16 लाख की फिरौती.

 

समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बेगूसराय से 24 घंटे के भीतर अगवा छात्र विकास झा को सुरक्षित बरामद कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने छात्र को छोड़ने के बदले 16 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर निवासी अरविंद कुमार, राजीव कुमार, रानी टोल के शक्ति कुमार, शेरपुर के बिट्टू कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई है।

डीएसपी दलसिंहसराय विवेक शर्मा ने बताया कि 26 अगस्त को काली चौक स्थित एक निजी लाइब्रेरी से छात्र विकास झा का हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसके भाई प्रशांत कुमार से संपर्क कर 16 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर नदी किनारे से छात्र को सुरक्षित बरामद किया। अपहृत को वहां छिपाकर रखा गया था।

अनुसंधान में सामने आया है कि छात्र और आरोपियों के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद था। उसी को लेकर यह साजिश रची गई थी। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।