समस्तीपुर जिले के रेवारी गांव में महज 10 रुपये को लेकर सोमवार को एक महिला दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मृतका की पहचान किरण कुमारी के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका के ससुर गणेशी पासवान ने अंगारघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एफआईआर में गांव के अखिलेश पासवान, ब्रजेश पासवान, मिथिलेश पासवान, अवधेश पासवान समेत 10 लोगों को आरोपित किया गया है।

शिकायत के अनुसार, आरोपी अखिलेश पासवान ने किरण की दुकान से सिगरेट खरीदी थी और 10 रुपये ऑनलाइन भुगतान करना चाहा। इस पर किरण की बेटी ने नगद पैसे की मांग की। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और अखिलेश गाली-गलौज करने लगा।

विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची की पिटाई कर दी। जब दुकानदार किरण ने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।


अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

