Samastipur

Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने दो मजदूर को रौंदा एक की मौत, दूसरा घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने दो मजदूर को रौंदा एक की मौत, दूसरा घायल.

 

समस्तीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने पैदल जा रहे दो भाइयों को रौंद दिया। हादसे में मजदूर रामनरेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे भाई राम उमेश चौधरी घायल हो गए। घटना बंगरा थाना क्षेत्र के मंदीपुर गांव के पास की है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई चौक से मोबाइल चार्जर लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।