Samastipur Cyber Fraud : समस्तीपुर में एक बार फिर साइबर अपराधियों ने विदेशी नौकरी का सपना दिखाकर एक युवक से लाखों की ठगी कर ली। हालांकि इस बार सतर्कता और साइबर पुलिस की तत्परता से पीड़ित को आंशिक राहत मिल पाई है।

घटना समस्तीपुर जिले के मोहमदीपुर गांव की है। यहां निवासी मोहम्मद इरफान के पुत्र मो. नूरुद्दीन से मलेशिया में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर 3.62 लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी। यह मामला 6 अक्टूबर 2023 का है। नूरुद्दीन ने ठगे जाने के बाद हिम्मत दिखाई और तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद समस्तीपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई। जांच में स्पष्ट हुआ कि यह पूरा मामला साइबर ठगी से जुड़ा था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और पीड़ित को 1.82 लाख रुपये की राशि वापस दिलवाई।

साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी दुर्गेश दीपक ने जानकारी दी कि अगर पीड़ित व्यक्ति ठगी के तुरंत बाद हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराता है, तो बड़ी राशि भी वापस कराना संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल अब तक आधा दर्जन से अधिक मामलों में ठगी गई रकम पीड़ितों को लौटाई जा चुकी है।


साइबर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट, जॉब ऑफर और टिप्स के नाम पर किसी अनजान लिंक या कॉल पर विश्वास न करें। साथ ही, बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारियां जैसे पासवर्ड, ओटीपी, आधार या खाता संख्या किसी को साझा न करें।


