Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में हाई स्कूल के नाइट गार्ड को बदमाशों ने मारी गोली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में हाई स्कूल के नाइट गार्ड को बदमाशों ने मारी गोली.

 

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव में बुधवार देर शाम बदमाशों ने हाई स्कूल के नाइट गार्ड उमेश कुमार को गोली मार दी। घायल उमेश गांव के रामजतन राय के बेटे बताए जाते हैं। उन्हें बाईं जांघ में गोली लगी है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे और गार्ड को निशाना बनाया। ग्रामीणों को जुटता देख बदमाश फरार हो गए। घायल उमेश को पहले दलसिंहसराय और फिर समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पूर्व जिला परिषद गुंजा कुमारी ने बताया कि उमेश गांव के सकरा हाई स्कूल में नाइट गार्ड की नौकरी करता है और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है। हाल ही में उनकी पत्नी पंचायत चुनाव में सरपंच की प्रत्याशी थीं और मुखिया चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी राजनीतिक रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया।

डीएसपी रोसड़ा संजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है। अभी तक पीड़ित का बयान दर्ज नहीं हुआ है। ग्रामीण राजनीति की पृष्ठभूमि से इनकार नहीं किया जा सकता।