Samastipur News : समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स लूट मामले में पुलिस ने दो को उठाया.

समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स में हुए करोड़ों की लूटकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच में इस घटना में वैशाली जिले के बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और लूट का पूरा सच सामने लाने के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

   

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी ने वैशाली जिले से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान लूट की पूरी योजना का खुलासा किया। हालांकि, लूटे गए सोने की बरामदगी अब भी बाकी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुल सात से आठ बदमाश शामिल थे, जिनमें कुछ इनामी अपराधी भी शामिल हो सकते हैं।

गिरोह की पहचान:

जांच में सामने आया है कि घटना में शामिल अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। इनमें से कई बदमाशों पर समस्तीपुर के नगर, सरायरंजन और पटोरी समेत वैशाली के महिसौर और तिसिऔता थाने में केस दर्ज हैं। इन गिरोहों की सक्रियता पहले भी राज्य और अन्य जगहों पर लूटपाट की घटनाओं में देखी गई है।

 

पुलिस की रणनीति:

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर डंपिंग डेटा का सहारा लेकर पुलिस ने अपराधियों की लोकेशन ट्रेस कर ली है। सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी जारी है, और पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूट का माल बरामद कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा, “हमने अपराधियों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

लूट कांड की पृष्ठभूमि:

शनिवार शाम को शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में पांच बदमाश हथियार लेकर घुसे और करीब एक करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण लूटकर फरार हो गए। यह घटना इतनी तेजी से अंजाम दी गई कि आसपास के दुकानदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

   

Leave a Comment